Bollywood के दिग्गज अभिनेता Saif Ali Khan, डिम्पल कपाडिया, तिग्मांशु धूलिया और सुनील ग्रोवर स्टारर सीरीज ‘Tandav’ का टीजर आज रिलीज कर दिया है. 1 मिनट 2 सेकंड के इस टीजर में सैफ का अंदाज देखते ही बन रहा है. इस सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर और निर्माता हिमांशु किशन मेहरा व अली अब्बास जफर हैं. 2020 के शानदार कंटेंट लाइन-अप के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पूरी तरह से 2021 में प्रवेश के लिए अमेजन मूल श्रृंखला ‘तांडव’ के साथ तैयार है, जो एक दिलचस्प राजनीतिक ड्रामा है.
अली अब्बास जफर इस श्रृंखला के साथ अपना डिजिटल डेब्यू भी कर रहे हैं. हिमांशु किशन मेहरा व अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित इस 9 भाग की श्रृंखला में शीर्ष कलाकारों की कास्ट में शामिल हैं सैफ अली खान, डिम्पल कपाडिया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, दीनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, गौहर खान, अमयरा दस्तूर, मोहम्मद जीशान आयूब, कृतिका कामरा, सराह जेन डायस, संध्या मृदुल, अनूप सोनी, हितेन तेजवानी, परेश पहूजा और शोनाली नागरानी.
अली अब्बास जफर के साथ ‘तांडव’ डिम्पल कपाडिया के लिए भी डिजिटल डेब्यू है. साथ ही सैफ अली खान, जिशान आयूव व सुनील ग्रोवर को कभी न देखे गए अवतारों में प्रस्तुत किया गया है. ‘तांडव’ का प्रीमीयर 15 जनवरी 2021 को होगा और यह भारत में एवं 200 देशों एवं प्रदेशों के प्राइम सदस्यों के लिए उपलब्ध होगी.