चंडीगढ़ में गुर्जर समाज कल्याण परिषद द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाज के उन लोगो को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। गाजियाबाद की बेटी जिसमे हरियाणा की आईएएस अधिकारी रानी नागर भी शामिल है। इसके अलावा समाज के उन छात्रों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने ने 10वीं और 12वीं कक्षा में 90% से ज्यादा अंक हासिल किए।
कार्यक्रम में हरियाणा के पूर्व डीजीपी केपी सिंह ने सभी मेधावी छात्रों को, अन्य हस्तियों को सम्मानित किया। इन छात्रों को उतर भारत के राज्यो से सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था। गुर्जर समाज के एग्जीक्यूटिव सदस्य सुरजीत सिंह ने कहा कि गुज्जर समाज के लोग देश के लिए उत्कर्ष कार्य कर रहे है और देश के विकास के लिए अपना योगदान दे रहे है। यह कार्यक्रम चंडीगढ़ के गुजर भवन में हुआ।
बता दें कोरोना काल में करीब सात माह पहले अपने पद से इस्तीफा देने वाली हरियाणा कैडर की 2014 बैच की आइएएस अधिकारी रानी नागर ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। हालांकि सरकार ने अभी तक रानी नागर के इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया था। अब नागरिक संसाधन सूचना विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।