साल 2020 में अगर कुछ हर किसी को याद रहेगा तो वो है Corona का दौर। हालांकि कोरोना काल 2021 में भी जारी रहेगा, लेकिन 2020 में लोगों ने जो समय देखा वो शायद ही कभी देखने को मिले। कोरोना महामारी की जब शुरुआत हुई तो देशभर में Lockdown लगा। लॉकडाउन में पूरी दुनिया थम सी गई। स्कूल-कॉलेज, दफ्तर सबकुछ बंद हो गया। कोरोना काल में सबसे बुरा असर अगर किसी पर पड़ा है तो वो बच्चो पर है। ऐसे में उन तक सही जानकारी पहुंचाना बहुत जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए एक वरिष्ठ पत्रकार अलका बरबेले ने कोरोना महामारी को लेकर देश की पहली कॉमिक लिखी है। अलका का यही उद्देश्य है कि इस कॉमिक के जरिए बच्चों को कोरोना से संबंधित हर सही जानकारी पहुंचाई जाए।
अलका ने इस कॉमिक का नाम ‘गो कोरोना गो’ रखा है। ये कॉमिक पूरी तरह से एक सुपरहीरो पर आधारित है, जोकि कोरोना वायरस से ना सिर्फ लड़ाई लड़ता है बल्कि देश को उससे बचाता भी है। कोरोना वायरस को सुपर हीरो से जोड़ते हुए लेखिका ने इसे बच्चों के मनोरंजन के लिए बना दिया है। इस कॉमिक को लेकर लेखिका अलका का कहना है कि एक समय था, जब कॉमिक बच्चों के जीवन का बहुत बड़ा हिस्सा थी, लेकिन डिजिटल बनते इस युग में आज के बच्चे कॉमिक से बहुत दूर जा चुके हैं। इसलिए उन्होंने अपने लेखन के जरिए कॉमिक्स के प्रति लगाव पैदा करने की कोशिश की है।
क्या कहानी है कॉमिक की?
बता दें कि इस कॉमिक की कहानी आदि, जुजु, मनी, लड्डू और आलू इन पांच स्कूली बच्चों के ईर्द-गिर्द ही घूमती है। लेखिका अलका का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान हर कोई घर से काम कर रहा था। शुरुआत में घर बैठे-बैठे बड़ा अजीब लगने लगा। फिर बच्चों के साथ समय व्यतीत करने लगे। उस वक्त हर कोई अपनी-अपनी समस्याओं में लगा था, लेकिन बच्चों की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया। बच्चों के पास समय काटने का कोई रास्ता नहीं बचा था। घर में रहते हुए बच्चे दिनभर टीवी में कोरोना से संबंधित खबरें देखकर अपने दिमाग तरह-तरह की कहानियां बना चुके थे। ऐसे में इन बच्चों को सही जानकारी देना बहुत जरूरी था। बस यही से गो कोरोना गो की कहानी लिखना शुरू कर दिया।
कहां उपलब्ध होगी ये कॉमिक?
इस कॉमिक को पब्लिश करने वाले यश पब्लिकेशंस के जतिन कुमार ने बताया कि ‘गो कोरोना गो’ की कहानी एकदम नई और अनोखी है। बच्चों पर केंद्रित यह कहानी बहुत कुछ बयां करती है। इसीलिए गो कोरोना गो को प्रकाशित करने का फैसला लिया। Amazon, Flipkart इत्यादि पर यह उपलब्ध है।