News1India की सहयोगी वेबसाइट Film Prachar के मुताबिक अगर आप इन दिनों ओटीटी पर आ रही सस्पेंस, क्राइम थ्रिलर वेबसीरीज देख-देखकर थक चुके हैं तो निर्देशक रोहन सिप्पी की सोनी लिव पर रिलीज हुई ‘सैंडविच्ड फॉरएवर’ आपका मूड बदल सकती है। यह कॉमिक सीरीज आपको किसी भी तरह बोर नहीं होने देती। राइट टाइमिंग और राइट सिचुएशन में राइट डायलॉग इसकी खासियत है। मंजे हुए कलाकार इस यहां चार चांद लगाते हैं। आठ एपिसोड्स की यह वेबसीरीज आपको लगातार गुदगुदाती रहती है।

कुणाल रॉय कपूर शो में समर की भूमिका निभा रहे हैं, जो फ्रीलांस गेम डेवलपर है। घर से काम करता है। उनकी पत्नी नैना की भूमिका आहना कुमरा ने निभाई है। समर और नैना की लव मैरिज हुई है। दोनों अपना घर, अपनी लाइफ अपने तरीके से सैटल करना चाहते है लेकिन हर बार उनके पेरेंट्स इसमे आड़े आते हैं। दोनों पेरेंट्स से दूर रहकर अपनी दुनिया बसाना चाहते हैं लेकिन पेरेंट्स यह होने नहीं देते। समीर-नैना और उनके पैरेंट्स एक ही फ्लोर पर अलग अलग फ्लैट में रहते हैं। एक ही जगह रहते हुए ये लोग एक-दूसरे की लाइफ में लगातार दखल देते हैं। अपने सास-ससुर और मां-बाप के बीच में बच्चों का कैसे सेन्डविच बन जाता है, यही इस वेबसीरीज हल्के-फुल्के कॉमेडी अंदाज में दिखाया गया है।

कहानी में एक लड़की के पिता का बेटी को लेकर इमोशनल होना, पजेसिव होना खूबसूरत ढंग से दिखाया है तो एक सास का बहू पर रुबाब दिखाना भी नहीं छोड़ा गया है। रोहन की इस वेबसीरीज मे शादी के बाद भारतीय परिवारों में होने वाले सारे ड्रामे दिखेंगे। मगर टेंशन वाले नहीं कॉमेडी वाले रंग-रूप में। वेबसीरीज के कुछ एपिसोड तो जबर्दस्त ढंग से हंसाते हैं। घर के बड़े-बुजुर्गों द्वारा हस्तक्षेप के कारण हसबैंड-वाइफ के अलग होने की नौबत तक आ जाती है, वैसी सारी परिस्थितियों में से नैना-समर को गुजरते दिखाया गया है। परंतु वे अलग नहीं होते। हर बार रास्ता निकल ही आता है।

अतुल कुलकर्णी और लुबना सलीम ने आहना कुमरा के तथा जाकिर हुसैन और दिव्या सेठ ने कुणाल रॉय कपूर के पेरेंट्स की भूमिकाएं निभाई है। ये सभी कलाकार उम्दा हैं और अपने-अपने रोल में जमे है। अगर आप सेक्स और क्राइम वाली लगभग एक जैसी वेबसीरीजें देखकर उकता चुके हैं तो सैंडविच फॉरएवर आपके लिए है।