क्या आप जानते हैं की धरती पर मौजूद सूरज ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. धरती पर मौजूद ये सूरज कोरिया के द कोरिया सुपरकंडक्टिंग टोकामैक एडवांस्ड रिसर्च (The Korea Superconducting Tokamak Advanced Research – KSTAR) में है. इसने हाल ही में 20 सेकेंड तक 10 करोड़ डिग्री सेल्सियस का तापमान बनाए रखा. जो कि एक नए वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया गया हैं. KSTAR रिसर्च सेंटर का एक प्लाज्मा कैंपेन है. इस ऑपरेशन को प्लाज्मा ऑपरेशन कहा जाता हैं.
आपको बता दें कि KSTAR रिसर्च सेंटर ने सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी (SNU) और अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया. साल 2019 की तुलना में इस बार धरती पर मौजूद सूरज ने 8 सेकेंड ज्यादा प्लाज्मा ऑपरेशन किया. साथ यह भी पहली बार हुआ है कि इस आर्टिफिशयल सूरज का प्लाज्मा आयन तापमान 10 करोड़ डिग्री सेल्सियस पहुंचा हो.
ऐसा करने के लिए वैज्ञानिकों ने KSTAR के फ्यूजन डिवाइस के अंदर हाइड्रोजन आइसोटोप्स रखे थे. जब फ्यूजन रिएक्शन शुरू हुआ तो आइसोटोप्स से आयन और इलेक्ट्रॉन्स अलग हो गए और आयन गर्म होने लगे. उसके बाद इसके तापमान को 10 करोड़ डिग्री सेल्सियस तक पहुंचाया गया. हालांकि वैज्ञानिक प्लाज्मा के इस तापमान को ज्यादा देर तक फ्यूजन डिवाइस में नियंत्रित नहीं कर सकते थे, इसलिए उन्हें ये प्रक्रिया रोकनी पड़ी. KSTAR रिसर्च सेंटर के निदेशक सी-वू यून का कहना है कि 10 करोड़ डिग्री सेल्सियस पर लगातार काम करने के लिए उन्हें कई नई टेक्नोलॉजी और मैटिरियल की जरूरत पड़ेगी. KSTAR की यह सफलता भविष्य में हाई परफॉर्मेंस प्लाज्मा ऑपरेशंस के लिए बेहद जरूरी है. इसकी वजह से उन्हें भविष्य में परमाणु ऊर्जा संबंधित कई फायदे मिल सकते हैं.