मध्य प्रदेश के बड़वानी में मुर्गियों से भरें एक छोटे पिकअप वाहन पलटने का मामला सामने आया हैं. जिसके बाद लोगों में मुर्गीयों को लूटने की होड़ मच गई. दरअसल गाड़ी चालक सनाउल्लाह का कहना है कि वह मालेगांव महाराष्ट्र से मुर्गियां लेकर खिलचीपुर जा रहा था. उसी दौरान वाहन के सामनें एक गाय आ गई. उसे बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.
ये पूरा मामला सेंधवा कुशलगढ़ स्टेट हाईवे पर ग्राम दोंडवाड़ा के पास हुआ. ड्राइवर की मानें तो गाड़ी में 1000 मुर्गियां थीं. घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया जहां लोग मुर्गियां लेकर रफूचक्कर हो गए जिसमें आसपास के ग्रामीण भी शामिल थें. इतना ही नहीं, एक मोटरसाइकिल पर दो से तीन लोग सवार होकर आए और हाथों में मुर्गियां रखकर ले गए.
ड्राइवर का कहना कि लोगों को मना करने पर भी उन लोगों ने उनकी बात नहीं मानी और पुलिस भी मौके पर नहीं पहुंच पाई. उनका कहना उनकी गाड़ी में अब 300 से 400 मुर्गियां ही बची होंगी.