Coolie No 1 इस साल की आई सबसे महंगी और सबसे ज्यादा आलोचना का शिकार होने वाली फिल्म साबित हुई है। फिल्म बाजार में खबर है कि इस फिल्म को अमेजन ने फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी से 180 करोड़ में खरीदा था। फिल्म के अमेजन पर रिलीज होने के बाद तमाम जगहों पर इसकी हंसी उड़ रही है। David Dhawan की 1995 में आई कुली नं 1 के रीमेक ने हंसी उड़वाने के मामले में साजिद खान द्वारा रीमेक की गई हिम्मत वाला का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस फिल्म में इतने बेतुके सीन फिल्माए गए हैं, जो साइंस और लॉजिक से परे है।
किस अधिकारी ने कराया ये सौदा:
ऐसे में अब मीडिया में खबरें हैं कि फिल्म को लेकर अमेजन प्राइम कंपनी में खलबली मची हुई है। सूत्रों की मानें तो अमेजन प्राइम में इस बात की पड़ताल की जा रही है कि आखिर किस प्रक्रिया के तहत इस फिल्म को खरीदा गया। इसकी खरीद को मंजूरी देने वाले अधिकारी कौन-कौन थे। उन्हें इस फिल्म में क्या नजर आया जो इसके लिए 180 करोड़ रुपये दांव पर लगा दिए गए। हालांकि यह बात है कि एक अनुमान के मुताबिक कुली नं.1 को जो व्यूअरशिप मिली है, उससे अमेजन प्राइम अब तक करीब 100 करोड़ की वसूली कर चुका है।
बड़े खिलाड़ियों को लगेगा करंट:
फिल्मी गलियारों में हो रही चर्चाओं की मानें तो कुली नं 1 के इतनी बड़ी फ्लॉप साबित होने के बाद अमेजन प्राइम भविष्य में बॉलीवुड फिल्मों को खरीदने से तौबा कर सकता है। अमेजन के एक करीबी सूत्रों के हवाले खबरें हैं कि यह ओटीटी 2021 में बॉलीवुड की कोई फिल्म नहीं खरीदेगा। वह खुद अपनी फिल्में/ओरीजनल प्रोड्यूस करने पर फोकस रखेगा। अगर ऐसा हुआ तो बॉलीवुड के बड़े खिलाड़ियों के लिए किसी तगड़े झटके से कम नहीं होगा।
नोट: यह कंटेंट News1India की सहयोगी वेबसाइट FilmPrachar से लिया गया है.