नए साल को लेकर लोग तमाम तरह की तैयारियों में जुटें हैं. लेकिन इस बीच दिल्ली पुलिस अपने काम को लेकर पूरी तरह से मस्तैद हो गई है. दरअसल, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी दिल्ली की मशहूर जगह कनॉट प्लेस (सीपी) के लिए एक खास पार्किंग व्यवस्था बनाई है. इस व्यवस्था के तहत सीपी के आसपास सिर्फ उन गाड़ियों की एंट्री हो पाएंगी जिस पर पार्किंग स्टिकर लगा हों. जिन पर यह स्टिकर नहीं होगा वो गाड़ियां सीपी के इलाकें में पूरी तरह से वर्जित होगीं. ये पार्किंग व्यवस्था 31 दिसंबर की शाम के बाद से चालू होगी. पार्किंग के लिए कालीबाड़ी मार्ग, पंडित पंत मार्ग, भाई वीरसिंह मार्ग, पटेल चौक के पास, मंडी हाउस के पास, मिंटो रोड, पंचकुइयां रोड, केजी मार्ग पर फिरोजशाह रोड क्रासिंग पर, विंडसर प्लेस की तरफ राजेन्द्र प्रसाद रोड, रायसीना रोड और गोल मार्केट के पास व्यवस्था की है.
आपकों बता दें कि ज्यादातर लोग नए साल का पहला दिन अपने परिवार और दोस्तों के साथ बाहर बीताना पसंद करतें हैं. लेकिन चूंकि इस बार कोविड गाइडलाइंस लागू है, इसलिए इसे देखते हुए सिर्फ उन लोगों को ही ये पार्किंग स्टिकर दिया जाएगा जिन्होंने सीपी के किसी पब और रेस्तरां में बुकिंग कराई हुई होगी.
पुलिस का कहना है कि लोग अजमेरी गेट की तरफ से जानें की कोशिश करें. शाम के बाद सीपी, इंडिया गेट और मथुरा रोड की तरफ आने से परहेज करें. दरसअल, हर साल बड़ी संख्या में लोग New Year सेलिब्रेट करने दिल्ली के इंडिया गेट, सीपी और चिड़ियाघर जैसी जगह पहुंचते हैं. लेकिन कोरोना के चलते भीड़ को कम करने के उद्देश्य ऐसी व्यवस्था की गई हैं.हालांकि पुलिस का कहना ये भी हैं कि अगर इन इंतजामों के बावजूद भी भीड़ बढ़ती है तो सी हेक्सगन की तरफ जाने वाले रास्ते को भी 10 बजे के बाद बंद कर दिए जाएगा.