अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ा ट्रंप का एक ऑडियो टेप हाल ही में सामने आया हैं, जिसको लेकर अमेरिका की राजनीति फिर से गरमाती नजर आ रही हैं. दरअसल, आरोप हैं कि इस टेप में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक चुनाव अधिकारी से बात करते सुनाई दे रहे है. इसमें वह जॉर्जिया के सेक्रटरी ऑफ स्टेट और रिपब्लिकन नेता ब्राड रफेनस्पेर्गर पर चुनाव नतीजे बदलने को लेकर दवाब बना रहे हैं. इस ऑडियो में ट्रंप कह रहे हैं कि मैं बस यही चाहता हूं आप इसे करो. मैं केवल 11,780 वोटों की तलाश करना चाहता हूं, यह जो हमारे पास है, उससे ज्यादा है. यहीं नहीं जब रफेनस्पेर्गर ट्रंप का जवाब देते हुए जॉर्जिया के नतीजे को सही ठहराते हैं और कहते है कि अब कुछ नहीं हो सकता, तो ट्रंप रफेनस्पेर्गर को धमकी भी देते है कि अगर वह उनका काम करने में विफल रहा तो रफेनस्पेर्गर को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
आपकों बता दें कि जार्जिया प्रांत वही जगह है जहां से डेमोक्रैटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव जीत हासिल की. राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए इलेक्टोरल कॉलेज के 270 मतों की जरूरत होती है. बाइडन ने अमेरिका के सभी 50 राज्यों के इलेक्टोरल कॉलेज में 306 वोट प्राप्त किए जबकि ट्रंप ने 232. इस टेप के सामने आने बाद बाइडन कैंप ने ट्रंप के इस फोन कॉल को अमेरिकी लोकतंत्र पर हमला बताया. साथ ही पत्रकार कार्ल बेरन्स्टेन ने भी इसकी वाकय तुलना वॉटरगेट कांड से करते हुए इसे उससे भी खराब बताया. आपकों बता दें कि कार्ल बेरन्स्टेन वॉटरकांड का खुलासा करने वालें पत्रकारों में शामिल रहें थे.