बदायूं में बहुत बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. यहां गैंगरेप के बाद महिला की हत्या कर दी गई और पुलिस की लापरवाही तो हैरान करने वाली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासे के बाद 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के शरीर पर कई निशान मिले. महिला के अंदरूनी हिस्से में लोहे की रॉड डाली गई. पैर, पसली और फेफड़े पूरी तरह डैमेज मिले हैं. ये वारदात 3 जनवरी की है.
जिसे अंजाम देने का आरोप मंदिर के महंत समेत तीन लोगों पर लगा है. अब इस मामले में लापरवाही पर उघौती थाना अध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है. जिसने कुएं में गिरकर मौत की बात कही थी. तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 4 टीमें बनाई गई हैं.
#Budaun– उघैती थाना क्षेत्र के गाँव में धार्मिक स्थल पर पूजा करने गई महिला के साथ हैवानियत की इंतहा हो गई, सामूहिक दुष्कर्म के बाद ठीक उसी तरह निजी अंगों में लोहे की रॉड डाल दी गई जैसा दिल्ली की निर्भया संग हुआ@Uppolice @budaunpolice #News1India
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) January 6, 2021