फैशन के इस दौर में अगर कोई आपसे एक ही ड्रेस लगातार कई दिनों तक पहननें को कहें तो अमूमन आपके जवाब होगें ‘बिल्कूल नहीं’ ‘नामुमकिन’ ‘असंभव’…..चाहें वो ड्रेस आपकी मनपंसद ही क्यों ना हों. लेकिन बोस्टन की 52 वर्षीय एक महिला ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया हैं. बोस्टन की सारा रॉबिंस कोल नामक एक महिला ने एक ही ड्रेस को लगातार 100 दिनों तक पहननें का अनूठा रिकॉर्ड बनाया हैं.
दरअसल, कपड़ों के एक ब्रांड ‘वूल एंड’ ने इस ड्रेस चैलेंज की शुरुआत की. जिसका उद्देश्य लोगों को एक दिन में एक ही ड्रेस पहनने का आदतन बनाना था. साथ ही कपड़े बनाने की लागत में कमी लाना और धुलाई का भार को कम करना भी इसके उद्देश्यों में शामिल थें. इसकी winner सारा ने द मिरर को बताया कि “इसने मुझे एक कदम आगे जाने के लिए प्रेरित किया है और 1 जनवरी, 2021, और 1 जनवरी, 2022 के बीच मैं कोई भी नए कपड़े या सामान नहीं खरीदूंगी. मुझे एहसास हुआ कि, मेरी उम्र में, मेरे पास हर मौके के लिए अलग-अलग कपड़े हैं जो अलमारी में धूल में पड़े हुए हैं. मैं अपनी अलमारी को साफ करने के लिए एक बड़ी घोषणा करने के बारे में सोच रही हूं, लेकिन मैं इंतजार करूंगी और देखूंगी कि मैं इस आने वाले साल में क्या पहनती हूं.”
आपकों बता दे कि सारा ने इस चैलेंज में अपनी ऑफिस जाने वाली रोवेना स्विंग ड्रेस (Rowena Swing Dress) पहनी थी. उन्होंने इसे अलग-अलग कार्यक्रमों में जरूरत के हिसाब से कभी रंगीन जैकेट, स्कार्फ तो कभी स्कर्ट के साथ मैच-अप कर के पहना और इंस्टाग्राम पर लोगों के साथ साझा भी किया. साथ ही उन्होंने इस चैलेंज लेने की वजह भी बताई. इस चैलेंज को जीतने पर उन्हें इनाम में 100 अमेरिकी डॉलर के वाउचर मिले हैं, जिसका लाभ वह नई ड्रेस खरीदने पर उठा सकती हैं.