बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की लाडली सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं. वो आए दिन अपने इंस्टा अकाउंट पर बेहद खूबसूरत पोस्टस करती रहती हैं. हाल ही में उन्होनें एक तस्वीर अपने इंस्टा पर फैंस के साथ साझा की. इस तस्वीर में वह अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ क्वालिटी टाइम बीताती दिखी. शाम के समय ली गई इस तस्वीर में वह अपने भाई के साथ एक संतरे के पेड़ के नीचे बैठी दिख रही हैं. दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में वह लिखती है “ऑरेंज यू हैप्पी आई एम योर सिस्टर, वैल यू बैटर बी मिस्टर!!” सारा पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर भाई इब्राहिम के साथ अपने क्यूट बॉन्डिग वाली तस्वीरें पोस्ट कर चुकी हैं.
आपको बता दें, हाल ही में सारा की फिल्म ‘Cooli No. 1’ रिलीज हुई थी जिसमें उनका अहम किरदार था. हालांकि यह फिल्म दर्शकों का दिल नहीें जीत पाई जिसके चलते फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया. तमाम तरह के मीम्स बनाए गए. वहीं IMDB रेटिंग के अनुसार भी इस फिल्म ने बेहद खराब किया.