नए साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन के दिल्ली दौरे पर निकले. अपने इस दौरे के बीच योगी ने गुरूवार को पीएम मोदी से भी खास मुलाकात की. सूत्रों की माने तो इस मुलाकात में दोनों के बीच कई विषयों पर चर्चा हुई. पीएम मोदी के साथ सीएम योगी ने पंचायत चुनाव, यूपी के विधान परिषद की 12 सीटों पर होने वाले चुनाव, मिशन 2022 और यूपी में होने वाले कैबिनेट विस्तार पर चर्चा की…
इससे पहले बीते बुधवार को योगी ने गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में भी कैबिनेट विस्तार पर चर्चा हुई थी. इस बैठक की बाद ही पीएम मोदी के साथ हुई बैठक में हर फैसले पर मुहर लगाई गई. इसके साथ पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के विकास के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. दरअसल, राज्य में मकर सक्रांति के दिन कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू होने को हैं. जिसको लेकर सीएम योगी ने अपनी तैयारियां प्रधानमंत्री मोदी के साथ साक्षा की. आपको बता दें, उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. और इस मुलाकात से ये बात साफ होती दिख रही हैं कि इस बार विपक्षी दलों के लिए मोदी योगी के जोड़ को भेद पाना मुश्किल होगा.