योगी सरकार में मदरसों के दिन बदलने का सिलसिला जारी है. अब योगी सरकार मदरसा शिक्षकों की गड़बड़ियों को रोकने के लिए अहम कदम उठाने जा रही है. दरअसल, अपने इस कदम में योगी सरकार मदरसा शिक्षकों का ब्यौरा (details) मानव संपदा पोर्टल (portal) पर फीड करा रही है. इससे सभी मदरसा शिक्षकों से जुड़ी जानकारी एक ही स्थान पर उपल्बध होगी. इसके साथ सरकार मदरसा शिक्षकों के लिए तबादला नीति भी ला सकती है. जिससे न सिर्फ पारदर्शिता आएगी, बल्कि मदरसा शिक्षा में भी सुधार की भी उम्मीद हैं.
उत्तर प्रदेश में 560 अनुदानित मदरसे हैं जिनमें तकरीबन नौ हजार शिक्षक पढ़ाते हैं. इन शिक्षकों का वेतन प्रदेश सरकार देती है. जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि पहले चरण में अनुदानित मदरसा शिक्षकों का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर फीड किया जाएगा. दूसरे चरण में मान्यता प्राप्त अन्य मदरसा शिक्षकों के विवरण ऑनलाइन किए जाएंगे. इस प्रकिया से वह शिक्षक पकड़ में आ जाएंगे, जो एक साथ कई मदरसों में काम कर रहे हैं. दरअसल, कई बार मदरसा प्रबंधक मान्यता लेने के लिए दूसरे मदरसों के शिक्षकों को अपने यहां दिखा देते हैं. जिसपर लगाम लगाई जा सकेगी. साथ ही यह भी पता चल सकेगा कि प्रदेश में कुल कितने स्वीकृत पद हैं और उनके सापेक्ष वर्तमान में कितने कार्यरत हैं. कुल मिलाकर कहें तो योगी सरकार ने मदरसा में दी जाने वाली शिक्षा और उसमें पढ़ने वाले बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अपनी कमर कस ली हैं.