सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को चित्रकुट स्थित कामतानाथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थें. जहां उन्होंने भगवान के दर्शन कर पूजा अर्चना की. लेकिन अब उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसी को लेकर उन पर तंज कसा हैं. केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज के सलोरी इलाके में चार लेन पुल के उद्धाटन के लिए पहुंचे थें, जहां उन्होंने अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह सब बस उनका दिखावा हैं, 2013 में भी प्रयागराज के संगम तट पर कुंभ मेले का आयोजन हुआ था. तब अखिलेश सीएम होने के बावजूद भी तट पर स्नान करनें नहीं आए. लेकिन 2019 में बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए कुंभ में उन्होंने स्नान भी किया था.
केशव प्रसाद मौर्य तंज कसते हुए ये भी कहते हैं कि 2022 में क्या अगले 25 वर्षों तक भी उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार नहीं आएगी. चाहें सपा, बसपा और कांग्रेस की तिगड़ी भी एक साथ मिलकर बीजेपी को हराने की कोशिश करें. जनता के आर्शीवाद और बीजेपी सरकार में हूए काम की वजह से राज्य में बीजेपी की सरकार ही बनेंगी.
आपकों बता दें कि अखिलेश यादव ने चित्रकुट दौरे के दौरान कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा की और भगवान कामतानाथ के दर्शन भी किए. जिसके बाद उन्होंने कहा “यह पवित्र स्थल है. इस पवित्र स्थल से अगर आवाज जाएगी, तो दूर-दूर तक पहुंचेगी. हम भगवान से प्रार्थना करेंगे कि यह सरकार जाए और जनता से अपील है कि जब भी मौका मिले तो सरकार को हटाएं.”