यूपी में 28 जनवरी को MLC चुनाव के लिए मतदान होना हैं. यह मतदान 12 विधान परिषद सीटों के लिए होगा. जिसके लिए सोमवार से नामांकन प्रकिया शुरू हो रही हैं. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक नामांकन दाखिले की आखिरी तारीख 18 जनवरी होगी. 19 जनवरी को उन नामांकन पत्र की जांच की जाएगी और 21 जनवरी को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे.
इस चुनाव में बीजेपी के खाते में 10 सीटें आने की उम्मीद हैं. जबकि कांग्रेस और बसपा को एक भी सीट न मिल पाने की उम्मीद की जा रही हैं. हालांकि कयास लगाए जा रहें हैं कि इस चुनाव में सपा खाली हाथ नहीं जाएगी, क्योंकि उसके विधायक की संख्या बीजेपी छोड़ सभी अन्य पार्टीयों से बेहतर हैं. पार्टियों के विधायक संख्या गणित की बात करें, तो बीजेपी के पास 319 विधायक हैं जिसमें सहयोगी पार्टी अपना दल के विधायक भी शामिल हैं. सपा के 48 विधायक हैं. जबकि बसपा के करीब 10 और काग्रेंस के केवल 5 सदस्य हैं.
माना यह जा रहा हैं कि अगर सपा दूसरी और बीजेपी 11वीं सीट पर अपना उम्मीदवार उतारती है तो छोटे दलों की भूमिका अहम होगी. आपकों बता दें कि 11वीं सीट पानें लिए BSP-BJP एकजुट हो कर काम कर रही हैं. बीएसपी सुप्रीमो मायावती पहले ही इस बात को साफ कर चुकी थीं कि एमएलसी चुनाव में सपा को हराने के लिए उनकी पार्टी बीजेपी का समर्थन करेंगी. हालांकि चुनावी गणित के हिसाब से जीत के लिए वहां महज BSP-BJP का जोड़ काफी नहीं हैं.