मकर संक्रांति के मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. सुबह 4 बजे मंदिर पहुंच उन्होनें वहां बाबा गोरखनाथ के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर भगवान को खिचड़ी चढ़ाई. जिसके बाद मंदिर के मुख्य द्वार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया.
मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश की जनता को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये पर्व जगत पिता सूर्य की उपासना का पर्व है. इस जगत में जहां भी जीव सृष्टि है, जगत पिता सूर्य के कारण है. उनकी उपासना का पर्व होने के नाते जीवंतता आए. एक उमंग और उल्लास के साथ अपनी दिनचर्या को लोग आगे बढ़ा सकें. इसकी शुभकामनाएं देता हूं. साथ ही उन्होंने मंदिर में चढ़ाई गई खिचड़ी का जिक्र करते हुए खिचड़ी को एक सूपाच्य भोजन और औषधि बताया.
आपको बता दें, कि गोरखनाथ मंदिर में सदियों से खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा चली आ रही है. भारत के अलग-अलग कोने से यहां लाखों की तादाद में श्रद्धालु खिचड़ी चढ़ाने आते हैं. इस पर्व के एक दिन पहले यानि की बुधवार रात से ही यहां भक्तों की भीड़ जमा होने लगी थी. मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने वालों की इस भीड़ को देखते हुए पूरे शहर में यातायात परिवर्तन किए गए हैं. मंदिर के मुख्य द्वारा से गर्भ गृह तक श्रद्धालुओं को जाने के लिए बेरिकेडिंग की गई और पांच रास्ते बनाए गए. सुरक्षा के लिहाज से मंदिर को 4 जोन में बांटा गया हैं. इसके साथ शहर और मंदिर परिसर में पैरामिलिट्री और पुलिस-पीएसी के जवान भी तैनात किए गए. जिसमें 5 एएसपी, 12 सीओ, 31 निरीक्षक, 260 उपनिरीक्षक, 1020 सिपाही, 21 महिला उपनिरीक्षक, 275 महिला सिपाही को सुरक्षा में लगाया गया है. कुल मिला के मंदिर व मेले की सुरक्षा हेतु सात पुलिस चौकियां और एक अस्थायी थाना भी बनाया गया हैं.