गुजरात कैडर के पूर्व IAS एके शर्मा (अरविंद कुमार शर्मा) आज यूपी के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए. पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा “मैं पार्टी में शामिल होकर आज गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. देश में दल और पार्टियां बहुत हैं. मैं किसी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं हूं, फिर भी बीजेपी जैसी पार्टी का सदस्य बन गया हूं. ये काम सिर्फ मोदी जी और बीजेपी ही कर सकती है.”
दरअसल, एके शर्मा 2022 में रिटायर होने वालें थे, लेकिन बीते सोमवार को उन्होंने अचानक से स्वैच्छिक सेवानिवृति (वीआरएस) ले लिया. तभी से उनके राजनीतिक सफर के शुरू होने और पार्टी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थें. आपको बता दें कि अरविंद शर्मा को पीएम का करीबी और पसंदीदा अफसरों में से एक माना जाता हैं. उन्होंने नरेंद्र मोदी के गुजरात मुख्यमंत्री रहते सीएमओ में भी काम किया था. जिसकी अवधि 2001 से लेकर 2013 की रही थी. यहीं नहीं इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी के साथ पीएमओ में भी काम किया.
सूत्रों की मानें तो अरविंद कुमार शर्मा को योगी सरकार में एक अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती हैं. माना जा रहा है कि उन्हें BJP उत्तर प्रदेश से विधान परिषद सदस्य बनाने जा रही है। हालांकि BJP 16 जनवरी को अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित करेगी. अरविंद शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए ये भी कहा कि वह मऊ जिले के पिछड़े गांव से ताल्लुक रखते है. वह राष्ट्रवाद और पार्टी की सेवा के लिए राजनीति में आए. बाकी सभी सवालों से उन्होंने किनारा कर कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी उन्हें सौंपेगी वह उसे स्वीकार करेंगे.