अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर निर्माण के लिए धन संचय अभियान चलाया जाना है, जिसकी शुरूआत आज से हो रही है. अभियान के तहत 27 फरवरी तक देश भर के करीब 13 करोड़ परिवार तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. जिनसे मंदिर निर्माण के लिए चंदा इक्ट्ठा किया जाएगा. दरअसल, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और वीएचपी (विश्व हिन्दू परिषद्) ने इस अभियान की शुरूआत की, जिसे ‘श्री राम मंदिर संग्रह निधि अभियान’ का नाम दिया गया है.
वीएचपी और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने देश भर के करीब 5 लाख 50 हजार गांवों तक पहुंचने का लक्ष्य तय किया है. जिसमें वह औसतन एक परिवार में पांच लोग वाले तकरीबन 13 करोड़ ऐसे परिवारों से मिलेंगे. इस हिसाब से देखा जाए तो 65 करोड़ लोगों तक पहुंचने की तैयारी कर ली गई है.
वीएचपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार के मुताबिक अभियान की शुरूआत देश के राष्ट्रपति से की जाएंगी. ट्रस्ट के सदस्य सुबह 11 बजे राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे. जिसके बाद राष्ट्रपति अपनी श्रद्धा अनुसार चंदा देंगे. राष्ट्रपति के बाद उपराष्ट्रपति से भी मुलाकात की जा सकती हैं. आपको बता दें कि इस अभियान के तहत दान देने वाले लोगों को दस, सौ और हजार रुपए की पर्चियां दी जाएंगी. इन पर्चियों पर अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर की तस्वीर होगी. इसके साथ पर्चियों पर श्री राम की फोटो भी लगी रहेगी. वहीं, 2 हजार से ज्यादा का दान देने वाले लोगों को अलग तरह की रसीद भी दी जाएगी. इस रसीद से उन्हें आयकर छूट में भी फायदा मिलेगा.