यूपी के मेरठ जिले में साल 2018 को एक शिक्षिका पर तेजाब डालने का मामला सामनें आया था. इस मामलें में शुक्रवार को मेरठ की एंटी करप्शन स्पेशल जज कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. फैसले में मुख्य आरोपी अजब सिंह समेत 6 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई. इसके अतिरिक्त सभी आरोपी पर तीन-तीन लाख का जुर्माना भी लगाया गया.
घटना 22 नवंबर 2018 की हैं जब रात के अंधेरे में 3 बाइक सवारों ने 35 वर्षीय शिवानी नामक महिला पर तेजाब फेंक दिया था. हादसा मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के गगोल रोड पर हुआ जब शिवानी दफ्तर से अपने घर लौट रही थी. हादसे में महिला चेहरे और सिर समेत 30-40 फीसदी जल गई थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थें. हालांकि पुलिस ने बाद में आरोपियों को पकड़ जेल भेज दिया.
तत्कालीन पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शिवानी जिस स्कूल में काम करती थी, आरोपी अजब सिंह उस स्कूल का संचालक था. उसके छेड़छाड़ की हरकतों से परेशान होकर शिवानी ने वहां से नौकरी छोड़ दी. जिसके बाद अजब सिंह ने घटना को अंजाम देने का षडयंत्र रचा. आरोपियों की गिरफ्तारी बाद जब मामला कोर्ट में चला तब ये काफी सुर्खियों में था. उस दौरान महिला और सामाजिक संगठनों ने हंगामा भी किया था. आपको बता दें कि कोर्ट के फैसले आने के बाद पीड़िता ने इसे इंसाफ की जीत बताया हैं. साथ ही उन्होंने कहा की ये समाज के संदेश हैं कि अब कोई ऐसा दुस्साहस ना करें.