योगी सरकार ने अपराधिक और माफिया से जुड़ी गतिविधियों को रोकने के लिए राज्य में विशेष अभियान के तहत शनिवार को प्रशासन की कारवाई देखने को मिली. जिसमें प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने कौशांबी स्थित हिस्ट्रीशीटर अजय पाल उर्फ नन्ना के अवैध मकान पर बुलडोजर चलवा दिया. अजय पाल के खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी जैसे तमाम मुकदमें दर्ज हैं. दरअसल, अजय पाल ने पिपरी थाना क्षेत्र के गौसपूर कटाहुला में बिना अनुमति के 800 वर्ग गज का आलीशान बंगला बनाया हुआ था. जानकारी के मुताबिक बंगले का नक्शा गैर-कानूनी था. जिस कारण 3 बुलडोजर की मदद से उस आलीशान बंगले को ध्वस्त कर दिया गया. इस बंगले की कीमत तकरीबन 10 करोड़ बताई जा रही है. हालांकि ये ऐसा पहला मामला नहीं है, इस अभियान के तहत अब तक 45 माफियाओं के अवैध कब्जों को विकास प्राधिकरण ने मलबे के ढेर में बदल दिया.
बता दें कि अजय पाल उर्फ नन्ना माफिया अतीक अहमद के करीबी है. माफिया अतीक अहमद गैंग के साथ जुड़ने के बाद अजय ने कई वारदातों को अंजाम दिया और उससे अपनी प्रॉपर्टी बनाई. इससे पहले भी वह कई आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे चुका था. जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद के साथ जुड़ने से पहले वह विधायक राजू पाल के साथ रहा था, जिनकी बाद में हत्या हो गई. तमाम आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के बाद साल 2010 में अजय पाल प्रधान बन गया था. उसके खिलाफ पिपरी सहित प्रयागराज के धूमनगंज थाने में हत्या, लूट और रंगदारी के कई मामलें दर्ज हैं. उसके दो भाई कई साल पहले ही पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. बता दें, हाल ही में धूमनगंज में हुए दुल्हन के अपहरण में भी इसके गुर्गों का नाम चर्चा में आया था.