यूपी के महोबा जिले में शनिवार को 18 वर्षीय लड़की का शव पेड़ से लटका मिला. लड़की 12वीं की छात्रा थीं और वह बेलाताल के एक कस्बे की रहने वाली थी. घटना कस्बे में छैमाही देवी मंदिर से कुछ दूरी पर हुई, जहां छात्रा का शव संदिग्ध हालत में उसी के दुपट्टे से लटका मिला. बाद में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच पेड़ से छात्रा के शव को नीचे उतारा.
जानकारी के मुताबिक, छात्रा 12 बजे घर से बाहर सब्जी खरीदने निकली थी. जब देर शाम तक लड़की वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तालाश करनी शुरू कर दी. लेकिन शाम के तकरीबन सात बजे परिजन को युवती का शव पेड़ से लटके होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस को मामलें की जानकारी दी गई.
बता दें, लड़की की मां ने घटना को हत्या बताया हैं. मां का कहना हैं कि उनकी बेटी को मोहल्ले का एक लड़का फोन कर एक महीने परेशान कर रहा था. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया. लेकिन कुलपहाड़ के पुलिस उपाधीक्षक (CO) रामप्रवेश राय के मुताबिक पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. हालांकि पुलिस मां के लगाए सभी आरोपों की भी जांच कर रही हैं. फिलहाल लड़की के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया हैं, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर मौत की वजह पता चलेगी.