अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘तांडव’ रिलीज होने के बाद से ही विवादों से घिरी हुई है. अब यूपी की राजधानी लखनऊ में भी इस वेब सीरीज के निर्माता, निर्देशक व लेखक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. जानकारी के मुताबिक एफआईआर में अमेजन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित का नाम भी शामिल हैं. दरअसल एफआईआर रविवार देर रात लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में एक सब इंस्पेक्टर की तरफ से दर्ज कराई गई. सब इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव ने रिपोर्ट में कहा कि वेब सीरिज ‘तांडव’ एक विशेष समुदाय के खिलाफ भावनाएं भड़काने और देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अशोभनीय चित्रण कर रही है.
दरअसल, एफआईआर में यह भी कहा गया है कि इस वेब सीरीज के कई अंश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिनमें हिन्दू देवी-देवताओं को बोलते दिखाया गया है. उसमें निम्न स्तरीय भाषा का प्रयोग किया गया है. इसके अलावा भी महिलाओं का अपमान करने वाले कई दृश्य वेब सीरीज में शामिल है. इस सीरीज की मंशा एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है. लिहाजा इस सीरीज के निर्माता-निर्देशक व लेखक और अमेजन प्राइम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना जरूरी है. इस मामले में समाज में विद्वेष फैलाने, अशांति फैलाने जैसी तमाम आईपीसी की धारा (153-ए, 295, 505 एक बी, 505 टू, 469,आईअी एक्ट 66, 66 एफ, 67) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं.
#Lucknow– वेब सीरीज #Tandav के निर्माताओं और प्रसारित करने वाली कंपनी से जुड़े प्रबंधन के खिलाफ लखनऊ में रिपोर्ट दर्ज@PrimeVideo @amazon @Mdzeeshanayyub @aliabbaszafar @PrakashJavdekar @nkgurjar4bjp @lkopolice #News1India pic.twitter.com/vo7VcBvmz8
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) January 18, 2021
बता दें कि वेब सीरीज ‘तांडव’ शुक्रवार को रिलीज हुई थी. रिलीज होने के बाद से ही लोग सीरीज के कुछ सीन पर से आपत्तियां जता रहे हैं. जिसके चलते सोशल मीडिया पर भी #BoycottTandav ट्रेंड होने लगा. यहीं नहीं बल्कि बीजेपी नेता समेत कई संगठन ने भी इसे बैन करने की मांग की हैं. इस बीच सूचना प्रसारण मंत्रालय (I&B Ministry) ने वेब सीरीज को लेकर Amazon Prime से सफाई मांगी हैं और कंटेंट को लेकर सोमवार को जवाब देने को कहा है. साथ ही मंत्रालय ने अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को भी तलब किया है.