मुरादाबाद में कोरोना की वैक्सीन लगवाने के बाद एक वॉर्ड ब्वॉय की मौत हो गई थी. दरअसल, 16 जनवरी को महिपाल सिंह नाम के वॉर्ड ब्वॉय ने कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई थी. जिसके बाद 17 जनवरी को उसकी मौत हो गई थी. लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक पता चला है कि शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. तीन डॉक्टर के पैनल ने महिपाल के शव का पोस्टमार्टम किया था.
बता दें, मुरादाबाद जनपद में 6 केंद्र बनाये गये हैं, कोरोना टीकाकरण की शुरुआत वाले दिन यहां 100-100 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया था. महिपाल भी मुरादाबाद के एक जिला अस्पताल में वॉर्ड ब्वॉय के पद पर कार्यरत थें जिन्हें टीका लगाया गया. परिवार का आरोप है कि 16 जनवरी को टीका लगवाने के बाद महिपाल की तबीयत बिगड़ने लगी थी. उन्हें सीने में जकड़न दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत होने लगी. जिसके चलते परिवार वाले उनको लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. साथ ही परिजनों का ये भी आरोप हैं कि टीका लगाने से पहले महिपाल का कोई मेडिकल चैकअप भी नहीं कराया गया था. वहीं महिपाल के एक रिश्तेदार ने भी उनकी मौत कोरोना वैक्सीन से होने का दावा किया हैं.
खबर की जानकारी मिलते ही मुरादाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. एससी गर्ग सांत्वना देने मृतक के घर पहुंचे. अस्पताल के डॉक्टरों की मानें तो महिपाल की मौत अस्पताल लाने से पहले ही हो गई थी.