राम मंदिर के बाद अब अयोध्या के धन्नीपुर गांव में मस्जिद की नींव रखने की तैयारी की जा रही हैं. मस्जिद की नींव रखने के लिए 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस का दिन चुना गया है. जिसके बाद मस्जिद के निर्माण कार्य की शुरूआत होगी. इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सचिव अतहर हुसैन ने बताया कि सुबह 8.30 बजे धन्नीपुर मस्जिद परियोजना के 5 एकड़ भूखंड पर एक राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. कार्यक्रम बेहद सादगी के साथ मनाया जाएगा. जिसके बाद सदस्य ट्रस्टी और IICF (Indo-Islamic Cultural Foundation) के मुख्य ट्रस्टी परिसर में पौधे भी लगाएंगे और आखिर में उनके द्वारा मस्जिद की नींव रखी जाएगी. इसमें पौधारोपण बड़े स्तर पर होगा, जिसमें सभी किस्म के पौधे लगाए जाएंगे.
दरअसल, सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के IICF ने कुछ समय पहले मस्जिद का नक्शा जारी किया था. नक्शे के पास होने का इंतजार किया जा रहा था. IICF ने पहले ही कहा था कि मस्जिद की नींव 26 जनवरी या 15 अगस्त को रखने की तैयारी है. जिसको लेकर रविवार को IICF की वर्चुअल बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से 26 जनवरी की तारीख पर मुहर लगा दी गई. IICF सचिव अतहर हुसैन ने बताया कि इस बैठक में सभी नौ ट्रस्टियों ने हिस्सा लिया. बैठक में तय किया गया हैं कि अयोध्या जिला बोर्ड से योजना की मंजूरी के लिए आवेदन किया जाएगा और 5 एकड़ के भूखंड पर मिट्टी परीक्षण प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू कराई जाएगी.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को मस्जिद के लिए अयोध्या में 5 एकड़ जमीन दी गई थी. नक्शे के हिसाब से मस्जिद परिसर में दो बिल्डिंग होगी. जिसमें से 3500 स्क्वायर मीटर पर मस्जिद की एक बिल्डिंग होगी. बाकी जमीन पर हॉस्पिटल, लाइब्रेरी, म्यूजियम व कम्युनिटी किचेन के लिए दूसरी बिल्डिंग बनेगी.