Amazon Prime की वेब  सीरीज  ‘तांडव’ को लेकर विवाद गर्माता ही चला जा रहा है. रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर #BoycottTandav ट्रेंड हुआ था. अब राजनीतिक पार्टियों के नेता भी एक के बाद एक इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें हैं. हाल ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इस मामले में ट्वीट किया और वेब सीरीज से सभी विवादित दृश्य हटा देने की मांग की. ट्वीट में उन्होंने लिखा ” ‘ताण्डव’ वेब सीरीज में धार्मिक व जातीय आदि भावना को आहत करने वाले कुछ दृश्यों को लेकर विरोध दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके सम्बंध में जो भी आपत्तिजनक है उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा ताकि देश में कहीं भी शान्ति, सौहार्द व आपसी भाईचारे का वातावरण खराब न हो. ”

दरअसल, ‘तांडव’ शुक्रवार को Amazon Prime पर रिलीज हुई थी. आरोप है कि सीरीज के कई दृश्य में हिन्दू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया गया था. जिसके चलते रविवार देर रात लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में ‘तांडव’ के निर्माता, निर्देशक व लेखक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है. बता दें कि काफी विरोध के बाद सूचना प्रसारण मंत्रालय (I&B Ministry) ने वेब सीरीज को लेकर Amazon Prime से सोमवार तक सफाई मांगी थी. वहीं बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने भी रविवार को जानकारी देते हुये कहा था कि उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘तांडव’ पर रोक लगाने की मांग की है.