वेब सीरीज ‘तांडव’ विवादों के कठघरे में इस कदर खड़ी हो गई हैं कि मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा. कई राजनेताओं की प्रतिक्रिया में अब एक नाम मोहसिन रजा का भी जुड़ गया हैं जो की यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हैं. वेब सीरीज को लेकर मोहसिन रजा ने इसके दोषी कलाकार, निर्देशक, प्रोड्यूसर और निर्माता पर लाइफ टाइम बैन लगाए जाने की मांग की हैं. दरअसल, आरोप है कि Amazon Prime पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘तांडव’ में हिंदू देवी-देवताओं का मजाक बनाया गया है. जिसके माध्यम से एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई है.
मंत्री मोहसिन रजा ने भी वेब सीरीज ‘तांडव’ में दिखाए गए दृश्य को काफी आपत्तिजनक बताया. उन्होंने कहा कि इसमें दिखाए गए विवादित दृश्य ही नहीं, बल्कि इस कृत्य के दोषी कलाकार, निर्देशक, प्रोड्यूसर और निर्माता एजेंसी पर भी आजीवन प्रतिबंधित लगाना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कुछ निर्माता, निर्देशक और कलाकार ऐसे हैं जो अपनी फिल्मों में लगातार हिंदू देवी-देवताओं पर मजाक बनाते हैं जिससे करोड़ों हिंदू भाइयों की आस्था पर आघात होती हैं. वह लोग देश में ही अपनी फिल्मों को चलाना चाहते हैं. इनकी मानसिकता यह दर्शाती है कि ये देश माहौल खराब करना चाहते हैं. ऐसा लगता है कि ये किसी के इशारे पर काम कर रहे हैं, इन पर प्रतिबंध लगना बेहद जरूरी है.
बता दें कि रविवार को ‘तांडव’ के निर्माता, निर्देशक व लेखक के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई है. जिसको लेकर लखनऊ से 4 पुलिसकर्मियों की टीम आगे की कार्रवाई के लिए मुम्बई रवाना हो चुकी हैं.