सपा के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद आजम खान को बड़ा झटका लगा है. जिसमें Azam Khan के ड्रीम प्रोजेक्ट यानि Jauhar University की 1400 बीघे जमीन यूपी सरकार के नाम हो गई. बता दें, ये जमीन जौहर ट्रस्ट ने कुछ शर्तों के साथ खरीदी थी. लेकिन आरोप था कि जमीन खरीदने के बाद उन शर्तों का पालन नहीं किया गया. रामपुर के जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह के मुताबिक हर वर्ष एक अप्रैल को निजी यूनिवर्सिटी को अपनी प्रगति रिपोर्ट डीएम को देनी होती है लेकिन जौहर ट्रस्ट के द्वारा ऐसा नहीं किया गया. इसके अलावा जमीन के खरीद-फरोख्त में भी नियमों को उल्लंघन किया गया. बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. उनकी शिकायत के तर्ज पर तत्कालीन एसडीएम सदर ने मामलें की जांच की, जिसमें आरोपों को सही पाया गया.
#Rampur– नियमों व शर्तों के उल्लंघन में गड़बड़ी पर @ByAzamkhan के जौहर ट्रस्ट के लिए @yadavakhilesh सरकार में दी गई 70 हेक्टेयर सरकारी जमीन @myogiadityanath सरकार ने वापस ली, अभिलेखों में जौहर यूनिवर्सिटी की 70 हेक्टेयर जमीन पर वापस आया राज्य सरकार का नाम@DeoRampur @UPGovt
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) January 19, 2021
दरअसल, शिकायतकर्ता आकाश सक्सेना के मुताबिक उन्होंने एक साल पहले इस बात की शिकायत की थी. उन्होंने कहा कि मेरी मांग है, क्योंकि एक बहुत बड़ा हिस्सा यूनिवर्सिटी का सरकार द्वारा निहित किया जा रहा है. ऐसे में अब यूनिवर्सिटी को टेकओवर कर लेना चाहिए. जांच रिपोर्ट में इस जमीन पर पिछले 10 सालों में किसी भी तरह के चैरिटी का कोई कार्य न होने की भी बात सामने आई हैं. शिकायत सही पाए जाने के बाद एडीएम प्रशासन की कोर्ट में मुकदमा चला. जिसके बाद 16 जनवरी की सुनवाई में कोर्ट ने ज़मीन सरकार को वापस देने का आदेश दिया.
बता दें कि आजम खान जौहर ट्रस्ट के अध्यक्ष और यूनिवर्सिटी के संस्थापक हैं. मामलें में कार्रवाई करते हुए एसडीएम सदर प्रवीण कुमार ने 1400 बीघा जमीन तहसील के अभिलेखों में जौहर ट्रस्ट से हटाकर सरकार के नाम दर्ज करवा दी है.