पिछले साल ओटीटी पर शॉर्ट फिल्म देवी में दिखीं काजोल एक बार फिर मोबाइल स्क्रीन पर नजर आई । उनकी फिल्म त्रिभंग 15 जनवरी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। जिसके निर्माता उनके पति अजय देवगन हैं। रेणुका शहाणे इस फिल्म से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा हैं। फिल्म एक परिवार की तीन पीढ़ियों की महिलाओं की कहानी है। तन्वी आजमी और मिथाली पालेकर भी यहां अहम भूमिकाएं निभा रही हैं।
फिल्म के ट्रेलर में काजोल बॉलीवुड स्टार और क्लासिकल डांसर के रूप में दिखाई गई थी, जिनकी मां तन्वी आजमी हैं। एक रिपोर्टर/राइटर उनकी मां पर किताब लिखता दिखाया गया था। ट्रेलर में दिखाया गया है कि तन्वी अचानक कोमा में चली जाती हैं जिसके बाद कहानी ट्विस्ट लेती है। जब रिपोर्टर/राइटर काजोल से कहता है कि मां के बारे में आपकी राय के बगैर किताब अधूरी रहेगी तो काजोल कहती है कि अगर मैं सब सच बता दूंगी तो सब उलट-पुलट हो जाएगा क्योंकि मां की वजह से ही बचपन में वह अपने घर में असुरक्षित थीं। मिथाली यहां काजोल की बेटी के रूप में दिखाई गई हैं।
फिल्म के रिव्यू की अगर बात की जाए तो इसमें दिखाया गया हैंं कि कैसे एक घटना तीन पीढ़ीयों की महिलाओं को साथ ले आती हैं. घटना के बाद उनको रिश्तों को समझने और उन पर विचार करने का मौका मिलता है. त्रिभंग मां-बेटी के बनते बिगड़ते रिश्तों के साथ-साथ कई सामाजिक मुद्दों को भी दर्शाती है. फिल्म में काजोल का अभिनय सराहनीय है जो एक सिंगल मदर का रोल प्ले कर रही हैं.
ये खबर हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘Film Prachar’ से ली गई है.