राम मंदिर के निर्माण कार्य के लिए चंदा जुटाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लेकिन निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मंदिर कैसा दिखेगा इसको लेकर लोगों के आंखों में अलग ही चमक है. ये चमक दिखाई दी प्रयागराज में लगे माघ मेले में, जहां राम मंदिर का मॉडल रखा गया है. लकड़ी की खूबसूरत नक्काशी से बना यह मॉडल पूरी तरह से वैसा ही बनाया गया हैं जैसा की राम मंदिर तैयार होने के बाद दिखाई देगा. मेले में आने वाले श्रद्धालूओं के लिए यह मॉडल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. हालांकि राम मंदिर के मॉडल की सुरक्षा के लिए मॉडल का कांच से घेराव किया गया है ताकि कोई उसे स्पर्श ना कर सकें.
बता दें, यूपी के पर्यटन विभाग कैंप में रखे इस मॉडल को देखने हजारों श्रद्धालू रोजाना यहां पहुंचते हैं. यहीं नहीं राम मंदिर के प्रति अपनी अपार आस्था के चलते कोई मॉडल के सामने सिर झुकाता है कोई हाथ जोड़ता है तो कोई इसकी परिक्रमा करता नजर आता है. सरकारी तौर माघ मेले में रखा गया यह मॉडल पर्यटन विभान ने अपने पूरे पंडाल धर्म और आध्यात्म की थीम पर तैयार किया है. पंडाल का बाहरी लुक भी राम मंदिर की तर्ज पर है. इसके अलावा पंडाल में भी लगाई गई हैं जिसमें यूपी के अलग-अलग धार्मिक स्थलों की तस्वीरें लगाई गई हैं.