मोदी सरकार ने 2022 तक हर गरीब को पक्का घर देने का वादा किया था. जिसके चलते 2015 में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण’ (PMAY-G) की शुरूआत की गई थी. अब इसी योजना के तहत बुधवार को पीएम मोदी ने एक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए 2691 करोड़ की राशी जारी की है. यह राशी यूपी के 6 लाख 10 हजार लोगों को फायदा पहुंचाएगी. जिसमें 5 लाख 30 हजार लाभार्थी की यह पहली किस्त है, जबकि 80 हजार लाभार्थी को दूसरी किस्त मुहैया कराई गई. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहें. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कई लाभार्थीयों से बात की. लाभार्थीयों ने उनका आभार भी जताया.
#Lucknow– प्रधानमंत्री @narendramodi ने बुधवार को उत्तर प्रदेश को एक बड़ा तोहफा दिया, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत आज करीब 6 लाख लाभार्थियों को आर्थिक राशि जारी की गई, CM @myogiadityanath भी VC से जुड़ें@PMOIndia @UPGovt @CMOfficeUP @navneetsehgal3 @MrityunjayUP pic.twitter.com/6QJU2JW2TQ
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) January 20, 2021
पीएम मोदी ने लाभार्थीयों से बातचीत के बाद देश को संबोधित किया. संबोधन की शुरूआत उन्होंने श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए की. अपने संबोधन में उन्होंने कहा “आज देश की कोशिश है कि मूलभूत सुविधाओं में गांव और शहर के बीच का अंतर कम किया जा सके. गांव में रहने वालों का सामान्य मानवीय जीवन भी उतना आसान होना चाहिए जितना बड़े शहरों में होता है. प्रधानमंत्री आवास योजना को शौचालय, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी जोड़ा जा रहा है. आज योगी सरकार की सक्रियता का परिणाम है कि यहां आवास योजना के काम की गति और तरीका दोनों बदला इसका फायदा आप सभी को मिला है.”
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की यूपी सरकार में जो आवास योजनाएं थी उनके तहत जिस तरह से घर बानए जाते थें वो किसी से छिपा नहीं है. इसके साथ आत्मनिर्भर भारत का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर का सीधा संबंध आत्मविश्वास से हैं और घर लोगों के आत्मविश्वास को बढ़ाता हैं.