1980-90 के दशक में दूरर्दशन के दिनों का यादगार धारावाहिक ‘वागले की दुनिया’ फिर दर्शकों के बीच आने को तैयार है। नए रंग-रूप और कुछ नए कलाकारों के साथ शो सोनी सब पर फरवरी में आएगा। फिलहाल तारीख नहीं घोषित की गी है। नए शो का टाइटल रहेगा, वागले की दुनियाः नई पीढ़ी नए किस्से। शो में अंजन श्रीवास्तव और भारती आचरेकर पुरानी यादें ताजा करेंगे तो नई पीढ़ी की कमान संभालेंगे सुमीत राघवन। शो में उनका नाम होगा, राजेश वागले। शो पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों की बात करता है और आम आदमी के जीवन संघर्ष को बताता है। लेकिन कॉमिक अंदाज में।
मशहूर ऐक्टर अंजन श्रीवास्तव अपने सबसे चर्चित शो की वापसी से खुश हैं। वह कहते हैं कि बीते चार दशक में दुनिया बदल गई है, लेकिन बहुत कुछ है जो अब भी बिल्कुल वैसा है। जैसे आम आदमी का संघर्ष। निर्माताओं के अनुसार वागले की दुनिया दर्शकों को इस तनाव भरे समय में हंसी की खुराक देगी। अंजन श्रीवास्तव और भारती आचरेकर, श्रीनिवास और राधिका वागले के रूप में अपनी-अपनी प्रतिष्ठित भूमिका में दिखेंगे। निर्माओं ने बताया कि वागले की दुनिया की नई कहानियां आज के मध्यम वर्गीय परिवारों के संघर्ष पर जोर देगी। कैसे आम आदमी को निजी और परिवार की जरूरतें पूरी करने के लिए कई छोटी-छोटी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। वागले की दुनिया में वही हल्के-मनोरंजक तरीके से नजर आएगा। चैनल को विश्वास है कि वागले की दुनिया अपने दर्शकों को पारिवारिक मूल्यों से जोड़े रखेगा। यह कहानी अब श्रीनिवास वागले के बेटे राजेश वागले के नजरिये से देखी जाएगी। यहां पिता-पुत्र के विचारों में काफी अंतर होगा, लेकिन उनकी जिंदगी की सबसे महत्वपूर्ण चीज है: प्यार, विश्वास और आदर जो कभी खत्म नहीं होगा।
यह आर्टिकल हमारी सहयोगी वेबसाइट फिल्म प्रचार से लिया गया है.