Amazon Prime वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ था और अब Mirzapur वेब सीरीज के निर्माताओं को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कहा है कि इस मामले की सुनवाई सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म की सामग्री पर नियंत्रण की मांग करने वाली याचिका के साथ होगी। सीजेआई एसए बोबड़े, जस्टिस एएस बोपन्ना और वी रामा सुब्रमण्यम की बेंच ने नोटिस जारी किया है।
दरअसल इस सीरीज पर मिर्जापुर की छवि को बदनाम करने का आरोप लगा है। ये भी आरोप लगाया गया है कि एक युवक को इसलिए दूसरे राज्य में नौकरी नहीं मिली क्योंकि वो मिर्जापुर का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चिलबिलिया भुइली निवासी अरविंद चतुर्वेदी ने निर्माताओं के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है।
लोगों का आरोप है कि सीरीज में मिर्जापुर को गलत ढंग से प्रस्तुत किया गया है। इससे इस जगह की छवि खराब हुई है और धार्मिक, क्षेत्रीय व सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। मामले में मिर्जापुर वेब सीरीज से जुड़े रितेश साधवानी, फरहान अख्तर और भौमिक गोडलिया और अमेजन प्राइम पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
बता दें कि जब अक्तूबर में वेब सीरीज मिर्जापुर का दूसरा सीजन रिलीज हुआ था उस वक्त भी खूब विवाद हुआ था। सोशल मीडिया पर इसके बायकॉट की मांग भी उठी थी। लोगों का आरोप है कि इस सीरीज में रिश्तों के कुछ ऐसे संबंध दिखाए गए हैं जो कि समाज में गलत असर डालते हैं। मालूम हो, मिर्जापुर वेब सीरीज की पहला सीजन साल 2018 में रिलीज हुआ था।
वेब सीरीज मिर्जापुर 2 में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी सहित अन्य कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है। शो में पंकज त्रिपाठी के किरदार का नाम कालीन भैया है और उनके बेटे मुन्ना त्रिपाठी यानी दिव्येंदु शर्मा हैं। गुड्डू पंडित बने अली फजल त्रिपाठी परिवार से अपने परिवार के सदस्यों की मौत का बदला लेते दिखते हैं।