Republic Day का दिन जैसे ही करीब आता जा रहा है वैसे ही देश को दहलाने की साजिशें और धमकियां भी मिलनी शुरू हो गई हैं. दरअसल UP के Noida में शुक्रवार को Bomb मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद लोगों में खौफ देखने को मिला. थाना क्षेत्र फेस 3 के अंतर्गत सूचना प्राप्त हुई की बम जैसा कोई डिवाइस बीच सड़क पर पड़ा हुआ है. यह बम नोएडा के Sector 63 में जिला अस्पताल के पास मिला. सूचना मिलते ही पुलिस समेत अधिकारी मौके पर पहुंच बम की जांच में जुट गए.
UPDATE:#Noida– डिस्ट्रिक्ट एम्स अस्पताल के सामने बम मिलने का मामला, @CP_Noida ने किया खुलासा- मौके पर नहीं था कोई बम @Uppolice @noidapolice #News1india https://t.co/gZDL0bFfCo pic.twitter.com/I6QzxnqedO
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) January 22, 2021
हालांकि इस सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अधिकारीगण/पुलिस बल मौके पर पहुंचे और सावधानी बरतते हुए यातायात को डायवर्ट किया. लेकिन सुरक्षा घेरा बनाते हुए जब बम निरोधक दस्ते ने परीक्षण किया तो पाया कि उस डिवाइस में कोई भी डेटोनेटर तथा विस्फोटक पदार्थ नहीं था. जानकारी के मुताबिक किसी शरारती तत्वों ने इसे एक घड़ी नुमा वस्तु लगाकर बनाया था. अब इसे वहां से हटा कर यातायात को सामान्य करा दिया गया है और इससे संबंधित अग्रिम कारवाई की जा रही है.
Republic Day के चलते Delhi-NCR की सुरक्षा को लेकर खासा सतर्कता बरती जा रही है. इसको देखते हुए स्थानीय पुलिस आजकल एक्टीव मोड पर नजर आ रही है. बता दें बीते गुरूवार को भी यहीं के एक निजी अस्पताल को फोन पर बम मिलने की धमकी दी गई थी. हालांकि बाद में जांच करने पर यह महज एक अफवाह निकली.