ग्रेटर नोएडा: नोएडा को नई सौगात जल्द ही मिलने जा रही है। ‘नोएडा एयरपोर्ट टर्मिनल मेट्रो’ का काम इसी साल से शुरू होने जा रहा है। बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर तक बेहतर कनेक्टिविटी के लिए नोएडा एयरपोर्ट टर्मिनल मेट्रो ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इस परियोजना पर तेजी से काम जारी है।
जानिए मेट्रो से जुड़ी खास बातें–
1. मेट्रो लाइन पर 5 स्टेशन बनाने की योजना है।
2. मेट्रो की गति सीमा 120 किमी प्रति घंटे तक होगी।
3. प्रोजेक्ट बनाने की जिम्मेदारी नोएडा मेट्रो रेल कॉपरेरेशन (NMRC) को दी गई है।
4. करीब 5 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा प्रोजेक्ट।
5. 2023-2024 तक तैयार हो जाएगा नोएडा इंटरनेशन एयरपोर्ट।
6. मोट्रो का पहला स्टेशन नॉलेज पार्क-2 होगा, वहीं आखिरी स्टेशन नोएडा एयरपोर्ट टर्मिनल होगा।

दरअसल, एयरपोर्ट तक आसानी से पहुंचने के लिए बेहतर कनेक्टिविटी के साथ इस प्रोजेक्ट की शुरूआत की जा रही है। ज्यूरिख कंपनी के साथ हुई डील के तहत नोएडा एयरपोर्ट तक मेट्रो की सुविधा दी जाएगी। साथ ही यह रूट एलिवेटेड होगा और यमुना एक्सप्रेस-वे के पैरलल ग्रीन बेल्ट से गुजरेगा।