लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार की ‘मास्टर की’ थमाने जा रही है। अब मोबाइल फोन पर एक ऐप पर क्लिक करने से युवाओं को राज्य में रोजगार की जानकारी मिल सकेगी। दरअसल, योगी सरकार जल्द ही राज्य में युवाओं के लिए ‘उद्यम सारथी’ ऐप लॉन्च करने जा रही है। ‘सारथी’ ऐप को ODOP के तहत लॉन्च किया जाएगा।

उद्यम सारथी पोर्टल से युवाओं को मिलेगा रोजगार
रोजगार और व्यापार की तलाश में अब युवाओं को भटकना नहीं पड़ेगा। स्वरोजगार और उद्योग से जुड़ी हर जानकारी अब उन्हें मोबाइल पर मौजूद एक खास ऐप ‘उद्यम सारथी’ के जरिए मिलेगी। योगी सरकार युवाओं को स्वरोजगार का सबसे हाइटेक प्लेटफार्म देने जा रही है।
24 जनवरी को ‘उद्यम सारथी ऐप’ लॉच करेंगे CM, जानें फायदे
इस ऐप के जरिए लोग अलग-अलग विभागों और क्षेत्रों में रोजगार और कारोबार के अवसरों की पूरी जानकारी हासिल कर सकेंगे। इसके अलावा किसी भी तरह का कारोबार शुरू करने की प्रक्रिया और उससे जुड़ी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का भी पूरा ब्योरा ऐप में उपलब्ध होगा। ऐप में कारोबार या निवेश करने के लिए विशेषज्ञों की राय लेने की सुविधा भी ऐप में मौजूद होगी।
साथ ही प्रोडक्ट के लिए बाजार की उपलब्धता का भी पूरा ब्योरा ऐप में होगा। हर बिजनेस मॉडल की पूरी जानकारी और उसके विकास की गाइडलाइन भी ऐप से मिल सकेगी। इस योजना से महिलाओं, किसानों और युवाओं को विशेष रूप से फायदा मिलेगा।