BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष J.P. Nadda गुरूवार शाम UP की राजधानी Lucknow पहुंचे. जहां उन्होंने योगी सरकार के मंत्रिमंडल के साथ प्रदेश मुख्यालय में एक बैठक की. इस बैठक के बाद कैबिनट में फेरबदल का अनुमान लगाया जाने लगा. दरअसल, जेपी नड्डा यूपी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. लखनऊ आते ही इस बैठक के दौरान उन्होंने मंत्रियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया और कहा कि ‘मैं’ नहीं बल्कि ‘हम’ भाव से टीम वर्क को मजबूती दें. इसके साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में उन्होंने प्रदेश सरकार के कामकाज की भी तारीफ की.
हालांकि जिस तरह से उन्होंने योगी सरकार के मंत्रियों को अपने काम के तौर-तरीको को बदलने की नसीहत दी है, उससे लगता है कि प्रदेश में कई मंत्रियों के पद जा सकते हैं. यहीं नहीं बल्कि उदारहण के तौर पर उन्होंने मंत्रियों को अपने राजनीतिक सफर का एक किस्सा भी सुनाया और समझाया कि महज मंत्रिमंडल से बाहर होने पर दुनिया खत्म नहीं हो जाती. उन्होंने कहा कि ठीक ऐसा ही उनके साथ तब हुआ था जब वह मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थें. लेकिन उसके बावजूद भी आज वह पार्टी के इतने बड़े पद पर आसीन हैं.
बता दें, बीजेपी अध्यक्ष का यह बयान इसलिए भी खास माना जा रहा हैं क्योंकि इस समय योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं तेज हैं. साथ ही हाल फिलहाल में बीजेपी में शामिल हुए पूर्व IAS Arvind Kumar Sharma को क्या जिम्मेदारी सौंपी जाएगी इस पर भी लोगों की निगाहें टिकी हुई है.