कृषि कानूनों के विरोध में 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर अब राजनीतिक पार्टियों ने भी अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है। बता दें कि समाजवादी पार्टी की तरफ से भी किसानों को समर्थन देने का ऐलान किया गया है। साथ ही सभी कार्यकर्ता किसानों का समर्थन करेंगे।
‘वेब सीरीज ‘तांडव’ से बुरा बीजेपी का तांडव है’
वहीं, वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर चल रहे विवाद पर समाजवादी पार्टी के नेता रामकरण निर्मल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वेब सीरीज तांडव से बुरा बीजेपी का तांडव है। चाहे वह बेरोजगारी को लेकर हो या फिर किसानों की समस्याओं को लेकर। रामकरण निर्मल ने कहा कि किसानों के मुद्दे से भटकाने के लिए ‘तांडव’ को बीजेपी ने मुद्दा बनाया है।

ट्रैक्टर रैली में शामिल होगी सपा
दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने और किसान कृषि कानूनों के बारे में किसानों को जागरुक करने के लिए ‘समाजवादी लोहिया वाहिनी’ के प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल के साथ शुक्रवार को बागपत पहुंचे थे, जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद उन्होंने बताया कि सपा 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली किसान ट्रैक्टर परेड में शामिल होगी।