Noida के बाद अब Kanpur को दहलाने की धमकी दी जा रही है. दरअसल Republic Day का दिन करीब है और इसी के चलते इन धमकियों के मिलने का सिलसिला जारी है. UP के कानपुर जिले में तब हड़कंप मच गया जब जिले के सिनेमाघरों को बम से उड़ाने की खबर आग की तरह फैल गई. पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) दीपक भूकर की मानें तो किसी ने ट्वीट कर कानपुर के कई सिनेमाघरों को उड़ाने की धमकी दी. इसमें कानपुर स्थित साउथ एक्स मॉल के सिनेमैक्स और क्लयाणपुर के गुरूदेव पेलैस व मिराज समेत कई सिनेमाघर शामिल थें. हालांकि धमकी को गंभीरता से लेते हुए जब बम निरोधक दस्ता उन सिनेमाघरों की तलाशी लेने पहुंचा तो वहां किसी भी तरह का कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं पाया गया.
जानकारी के मुताबिक यह धमकी ‘सूर्यवंशी बैड-1’ नाम के एक टि्वटर अकाउंट से दी गई थी. जिसमें UP Police समेत कई मीडिया संस्थानों को भी टैग किया गया था. हालांकि ट्वीट के बाद इस अकाउंट को डिलीट कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. साथ ही IP Address निकालने का प्रयास किया जा रहा है जो इस अकाउंट के बनाने और ट्वीट करने में इस्तेमाल किया गया था. बता दें कि बीते शुक्रवार को भी नोएडा के Sector 63 में बीच सड़क पर एक Bomb जैसा दिखने वाला डिवाइस पाया गया था. हालांकि बाद में जांच में पता चला कि इसे किसी शरारती तत्व ने एक घड़ी नुमा वस्तु लगाकर बनाया था. जिसमें कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं था.