Coronavirus Update: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में Coronavirus के 14,256 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 17130 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, 152 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।
भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देश Coronavirus की चपेट में हैं। जहां अभी तक 9.81 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। तो वहीं, कोरोना वायरस के कारण अब तक 21.06 लाख से ज्यादा संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

भारत में भी संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 1,06,39,684 हो गई है। अब तक कुल 1,03,00,838 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,53,184 लोगों की मौत कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते हो गई है।