Republic Day को मद्देनजर रखते हुए Delhi-NCR में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. इसी के चलते 31 जनवरी तक Noida में धारा 144 (Section 144) लागू की गई है. Noida Police के मुताबिक 31 जनवरी तक लोगों को बिना इजाजत किसी भी तरह के प्रदर्शन करने या जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी. वहीं Additional DCP (Law and Order) Ashutosh Dwivedi का कहना है कि लोगों को प्राइवेट ड्रोन उड़ाना, सार्वजनिक स्थल पर ड्रिंक करना, ट्रैफिक जाम और हथियार रखने की भी अनुमति नहीं होगी.
#Noida– गणतंत्र दिवस के मद्देनजर धारा- 144 लागू @Uppolice @noidapolice #News1India pic.twitter.com/UgpZs77feZ
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) January 23, 2021
बता दें, 24 से 26 जनवरी को नोएडा और लखनऊ में यूपी दिवस का आयोजन भी होना है. जिसमें कई तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे. उम्मीद लगाई जा रही है कि इस दौरान UP के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath नोएडा का दौरा करेंगे और इन कार्यक्रमों में शरीक होंगे. जिस वजह से सुरक्षा के इंतजाम ओर पुख्ता किए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक यूपी दिवस के उपलक्ष्य में नोएडा के Sector 33 में शिल्प हाट आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्य के 75 जिलों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.
वहीं पुलिस ने एक चेतावनी जारी कर लोगों से कहा है कि शादी या अन्य किसी समारोह में हर्ष फायरिंग ना की जाए. ऐसे वीडियो व ऑडियो को भी ना चलाया जाएं जिससे तनाव की स्थिति पैदा हो. साथ ही सड़क पर किसी भी तरह के हथियार, रॉड या लाठी लेकर निकलने पर भी रोक रहेगी. धारा 144 का उल्लंघन करने वाले पर धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा. हालांकि दिव्यांग को लाठी लेकर चलने पर रोक नहीं है.