lucknow: यूपी निर्वाचन आयोग ने तीन स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान सूची जारी कर दी है। यूपी पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट में 12 करोड़ से ज्यादा वोटरों की सूची तैयार की गई है।
यूपी निर्वाचन आयोग के मुताबिक पिछले 5 सालों में 84 लाख वोटर्स की संख्या में इजाफा हुआ है। जहां 2015 में राज्य में 11.76 करोड़ मतदाता थे। जबकी पुनरीक्षण अभियान के बाद मतदाताओं की संख्या बढ़कर 12 करोड़ 27 लाख से भी ज्यादा हो गई है। गाजियाबाद की डासना ग्राम पंचायत में सबसे ज्यादा 38 हजार वोटर हैं।

गौरतबल है कि 25 जनवरी को ‘मतदाता दिवस’ का आयोजन होने जा रहा है। ‘मतदाता दिवस’ पर ई-मतदाता पहचान पत्र का शुभारंभ किया जाएगा। जहां प्रथम चरण में 25 से 31 जनवरी तक मतदाताओं को इपिक डाउनलोड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
आपको बता दें कि प्रदेश की 74 जिला पंचायतों में जिलाधिकारियों को प्रशासक नियुक्त कर दिया गया है।वहीं, DM ने 14 जनवरी से प्रशासक का पदभार संभाल लिया।