बीते कुछ साल से कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल के बॉलीवुड में लॉन्च होने की खबरें थीं। अब तय हो गया है कि वह 2021 में इंडस्ट्री में कदम रखेंगी। फिल्म सुस्वागतम खुशामदीद (Suswagatam-Khushamdid) में वह पुलकित सम्राट के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। हिंदू-मुस्लिम सामाजिक सद्भाव का संदेश देने वाली इस फिल्म में पुलकित दिल्ली के लड़के अमन की भूमिका निभाएंगे। वहीं इसाबेल कैफ आगरा में रहने वाली नूर की भूमिका में हैं। फिल्म की टीम इसाबेल से प्रभावित है। फिल्म से जुड़े लोग कहते हैं कि इसाबेल सेट पर नई ऊर्जा लाई हैं। वह मेहनती हैं और सैट पर उन्होंने अपने काम से प्रभावित किया है।

हाल में पुलकित और इसाबेल ने एक डांडिया-नंबर शूट किया, जिसे कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने डायरेक्ट किया है। आचार्य के अनुसार, यह जगराता और डांडिया डांस का मिक्स है और लीडिंग कपल ने इस पर बेहतरीन काम किया है। पुलकित तो शानदार डांसर हैं, लेकिन इसाबेल ने भी सबको आश्चर्यचकित कर दिया। उन्होंने आसानी से स्टेप्स सीखे। दोनों ने लंबी रिहर्सल की। यह जोड़ी पर्दे पर परफेक्ट दिखेगी। सुस्वागतम खुशामदीद का निर्माण इनसाइट इंडिया और एंडेमोल शाइन इंडिया ने येलो आंट प्रोडक्शंस के साथ मिलकर किया है। मनीष किशोर फिल्म के राइटर हैं।

यह खबर हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘FilmPrachar’ से ली गई है.