UP के Agra में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसमे मामूली विवाद के चलते पड़ोसी ने बाप-बेटे की गोली मार हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक दोनों बाप-बेटे गांव में बकरी चरा रहे थे. तभी एक बकरी गांव के ज्ञानी नामक शख्स के घर में घुस गई. जिसके बाद किसी ने बकरी पर हमला किया और उसका पैर टूट गया. इस बात को लेकर भीकम सिंह (पिता) और ज्ञानी में जमकर बहस हुई. ज्ञानी ने अपना आपा खो दिया जिसके बाद उसने दोनों बाप-बेटे (भीकम सिंह-55 और जितेंद्र-22) पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गया.
#Agra– थाना बासौनी के अंतर्गत गुर्जा शिवलाल में शुक्रवार को बकरी चराने के विवाद में पिता पुत्र की पड़ोसी ने गोली मारकर की हत्या, मचा हडकंप @Uppolice @agrapolice #News1India
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) January 23, 2021
घायल अवस्था में बाप-बेटे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पिता को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई. हालांकि पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. शाम को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गांव पहुंचे और इलाके में पड़ोसी थानों से पुलिस बल तैनात किया. मामले की जांच की जा रही है.