Lucknow: उत्तर प्रदेश के CM Yogi Adityanath ने शनिवार को नोएडा के सेक्टर-21-A में बने इनडोर स्टेडियम (Indoor Stadium) का वर्चुअल लोकार्पण किया। 101 करोड़ रुपए की लागत से तैयार इस खास परियोजना से खिलाडियों को कई तरह की सुविधाएं मिल सकेंगी। वर्चुअल लोकार्पण के कार्यक्रम के दौरान CM ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बहुत जल्द मेरठ में ‘स्पोर्ट यूनिवर्सिटी’ की स्थापना कराई जाएगी। यह प्रदेश में खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास होगा। सीएम योगी ने आगे बताया कि यह इनडोर स्टेडियम 8040 वर्ग मीटर में बना है, जिसमें 4000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था भी है।

बता दें कि इस खास मौके पर गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेज पाल नागर भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।

CM योगी ने नोएडा में नवनिर्मित 'Indoor Stadium' का किया उद्घाटन, 4000  दर्शकों के बैठने की है क्षमता - cm yogi inaugurates newly constructed indoor  stadium in noida - UP Punjab Kesari

इंडोर स्टेडियम से खिलाड़ियों को होगा फायदा-

इंडोर स्टेडियम और शूटिग रेंज के शुरू होने जाने से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आसपास के खिलाड़ियों को अब दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। इस स्टेडियम से खासतौर पर शूटिंग के खिलाड़ियों को काफी सुविधा होगी। वहीं अन्य खेलों के लिए भी अधिक प्ले फील्ड उपलब्ध हो सकेंगे।

विभिन्न इनडोर गेम की सुविधा

इस इनडोर स्टेडियम में विभिन्न इनडोर गेम, जैसे- बैडमिंटन, टेबिल-टेनिस, बास्केटबॉल, हैन्डबॉल, वॉली बॉल, जिमनास्टिक, जूडो, वेट लिफ्टिंग ताइक्वान्डो आदि के आयोजन हो सकेंगे।