अगले माह हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है. लेकिन कोरोना काल का यह कुंभ पुलिस विभाग के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होगा. दरअसल, कुंभ देश का सबसे बड़ा हिन्दू पर्व है. हर बार कुंभ मेले में लाखों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु स्नान करने आते हैं. लिहाजा इस बार कोरोना काल में भीड़ को नियंत्रित करना आसान नहीं होगा. इसके साथ पुलिस विभाग के पास कर्मचारियों की भी कमी है. जिसको लेकर मेला पुलिस एक खास प्लानिंग में जुट गई हैं.
बता दें, इस खास प्लानिंग के तहत मेला पुलिस तकरीबन 15 हजार विशेष पुलिस अधिकारियों (SPO) को भर्ती करने जा रही है. ये सभी पुलिस एक्ट के तहत विशेष अधिकारों से लैस होंगे, जिनकी तैनाती कुंभ मेला क्षेत्र में की जाएगी. रात-दिन ड्यूटी पर तैनात रहकर इनका काम कुंभ मेले के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने का होगा. साथ ही यह मेला पुलिस के काम में सहयोग भी करेंगे. हालांकि बताया जा रहा है कि इससे पुलिस विभाग या Uttarakhand Government पर कोई आर्थिक भार नहीं पड़ने वाला है.