ग्रेटर नोएडा के SRCA CRICKET GROUND में लेदर बॉल कॉर्पोरेट कप के दौरान एक हैरतअंगेज मैच देखने को मिला. ओल्ड स्टैगर्स की टीम के बल्लेबाज रमन महाजन ने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगा दिए. रमन ने ये कारनामा पहली पारी के बीसवें और आखिरी ओवर में किया.
रमन ने गेंदबाज सुमित को 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के जड़कर सनसनी फैला दी.
रमन ने सिर्फ 10 गेंदों पर नबााद 46 रन बनाए…ओल्ड स्टैगर्स ने विपक्षी टीम LRCC इलेवन को 98 रनों से हराया.