BJP सांसद साक्षी महाराज अकसर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने सुभाष चंद्र बोस की हत्या को लेकर एक बयान दिया. जिसमें उनका आरोप है कि सुभाष चंद्र बोस की हत्या कांग्रेस के लोगों ने कराई थी. दरअसल मौका था सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती का, इस उपलक्ष्य में साक्षी महाराज उन्नाव के एक मंच से भाषण दे रहे थें. जिस दौरान उन्होंने कहा “सुभाष चंद्र बोस को समय से पहले ही मौत के गाल में भेज दिया गया था. मेरा आरोप है कि कांग्रेस ने ही सुभाष चंद्र बोस की हत्या कराई. बोस की लोकप्रियता के आगे पंडित नेहरू तो कहीं ठहरते ही नहीं थे. महात्मा गांधी भी उनकी लोकप्रियता के आगे कहीं नहीं ठहरते थे.”
बता दें 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं थी. इस मौके पर देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. बीजेपी सरकार ने इस दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया. इस मौके पर PM Modi कोलकाता पहुंचे और सुभाष चंद्र बोस को क्षंद्धाजली दी. उन्होंने कहा कि अब से हर साल यह दिन ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा. उनके अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, मंत्री और नेता ने भी सुभाष चंद्र बोस की जंयती पर उनको श्रद्धांजलि दी.