UP के 59,163 ग्राम पंचायत के प्रधानों का कार्यकाल पिछले महीने पूरा हो चुका है. जिसके लिए सूबे में पंचायत चुनाव होने है. इस चुनाव को लेकर राज्य के संसदीय एवं ग्रामिण विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने बीते शनिवार पत्रकारों से बात की. जिसमें उन्होंने 15 फरवरी तक रिजर्वेशन की स्थिति साफ हो जाने का दावा किया. दरअसल सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर आनंद स्वरूप शुक्ला सुलतानपुर के बीजेपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते वक्त यह कहीं. साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया की BJP चुनाव पार्टी के चुनाव चिह्न पर नहीं लड़ेगी बल्कि उनकी पार्टी समर्थक उम्मीद्वार को चुनावी मैदान में उतरेंगे.
पत्रकार के एक सवाल का जवाब देते हुए आनंद स्वरूप शुक्ला ने यह भी कहा कि पंचायत चुनाव अधिनियम में संशोधन को लेकर कोई विचार-विमर्श नहीं चल रहा है. ग्रामीण विकास के लिए सरकार मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को प्राथमिकता दे रही है. उन्होंने मुताबिक यह चारों ही योजना कोरोना काल में संजीवनी साबित हुई, जिसके तहत पिछले साढ़े तीन वर्षों में 14 लाख 61 हजार पीएम आवास बनाए गए. उन्होंने बताया कि राज्य आजीविका मिशन के तहत 3,94000 स्वंय सहायता समूहों का भी गठन हुआ.