26 जनवरी को प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड के लिए किसानों और पुलिस के बीच बैठक जारी है। बैठक में दिल्ली पुलिस के DCP स्पेशल सेल, एडिशनल DCP आउटर नार्थ और हरियाणा पुलिस भी मौजूद है।
किसानों ने पुलिस को सौंपा ट्रैक्टर मार्च का रूट
दिल्ली पुलिस और किसान नेताओं के बीच 26 जनवरी को होने वाली Tractor March को लेकर रूट मैप पर सहमति बन गई है। चार रूट पर Tractor March निकाला जाएगा।

जानिए किन रूटों से निकलेगी Tractor Rally
1. सिंघु रूट से 74 किमी तक यह ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी।
2. टिकरी रूट पर 82.5 किमी तक टिकरी बॉर्डर से लेकर बहादुरगढ़-असोदा बॉर्डर तक किसानों की ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी।
3. गाजीपुर रूट पर भी किसानों की 68 किमी लंबी ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। गाजीपुर बॉर्डर से लेककर दादरी रोड-चिल्ला बॉर्डर तक किसान रैली निकालेंगे।
बता दें कि 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में किसानों ने Tractor Rally को लेकर रूट मैप दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है। लेकिन रूट को लेकर अभी पेंच फंसा हुआ है।